रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेज में से एक हैं। जिनकी फिल्मों और सांग्स को लेकर आज भी लाखों फैंस दीवाने हैं। वहीं, रवीना 52 की उम्र में भी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती रहती हैं।
इंडियन हो या फिर वेस्टर्न रवीना हर लुक में एकदम कातिलाना लगती हैं। तो आइए शादी के सीजन के लिए एक्ट्रेस के सूट कलेक्शन पर नजर डालते हैं। जिनको 55 प्लस पहनकर सबसे जुदा नजर आ सकती हैं।
आप इस शादी सीजन में रवीना टंडन के जैसे सिक्विन वर्क शरारा सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह के सूट स्टाइल करके महफिल की लाइमलाइट बटोर सकती हैं।
शादी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए सूट ढूंढ रही हैं, तो एक्ट्रेस का ये लुक एकदम परफेक्ट है। उन्होंने ब्लू कलर का ब्रोकेड ए लाइन सूट पहना है, जिसमें वह काफी गॉर्जियस लग रही हैं।
दोस्त की शादी के लिए एक्ट्रेस का सिल्क अनारकली सूट भी अच्छा ऑप्शन है। इस तरह के सूट रॉयल लुक देते हैं और आप लुक को अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए सूट पर गजरा बन भी बना सकती हैं।
एक्ट्रेस ने येलो और पीच कलर का कॉटन प्रिंटेड शरारा सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आजकल शरारा सूट काफी ट्रेंड में है। आप शादी या पार्टी में जाने के लिए ऐसे सूट को चुन सकती हैं।
55 प्लस पर प्लाजो सूट काफी ज्यादा जचते हैं। शादी में सिंपल लुक चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह सिंपल सोबर प्लाजो सूट कैरी कर सकती हैं।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@officialraveenatandon)