Raveena Tandon ने ITA अवार्ड्स में 'स्टाइलिश ड्रेस लुक' से लूटी लाइमलाइट


By Shradha Upadhyay14, Dec 2022 12:44 PMjagran.com

ITA अवार्ड्स

रवीना टंडन ने हाल में आयोजित हुए ITA अवार्ड्स 2022 में शिरकत की।

लूटी लाइमलाइट

एक्ट्रेस ने इस अवार्ड फंक्शन के दौरान अपने 'स्टाइलिश ड्रेस लुक' से लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहीं ।

अवार्ड्स से नवाजा

रवीना को हिंदी सिनेमा में उनके इतने सालों के अद्भभुत योगदान के लिए अवार्ड्स से नवाजा गया।

अट्रैक्टिव लुक

अभिनेत्री ने 48 की उम्र में भी अपने अट्रैक्टिव लुक से सभी का ध्यान खींचा।

मॉडर्न लुक

डीवा ने इस व्हाइट कलर की 'स्टाइलिश ड्रेस संग क्लासी ज्वैलरी से खुद को मॉडर्न लुक दिया था।

फैशनिस्टा क्वीन

एक्ट्रेस अक्सर अपने डिफरेंट लुक से फैंस को अपना दीवाना बना लिया है।

All Photo Credit : Instagram