रवीना टंडन ने हाल में आयोजित हुए ITA अवार्ड्स 2022 में शिरकत की।
एक्ट्रेस ने इस अवार्ड फंक्शन के दौरान अपने 'स्टाइलिश ड्रेस लुक' से लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहीं ।
रवीना को हिंदी सिनेमा में उनके इतने सालों के अद्भभुत योगदान के लिए अवार्ड्स से नवाजा गया।
अभिनेत्री ने 48 की उम्र में भी अपने अट्रैक्टिव लुक से सभी का ध्यान खींचा।
डीवा ने इस व्हाइट कलर की 'स्टाइलिश ड्रेस संग क्लासी ज्वैलरी से खुद को मॉडर्न लुक दिया था।
एक्ट्रेस अक्सर अपने डिफरेंट लुक से फैंस को अपना दीवाना बना लिया है।