Raveena Tandon ने फनी फोटोज शेयर कर किया, नीलम कोठारी को 'बर्थडे विश'


By Shradha Upadhyay09, Nov 2022 04:52 PMjagran.com

नीलम कोठारी जन्मदिन

80 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस नीलम कोठारी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं।

रवीना ने किया विश

नीलम कोठारी के जन्मदिन पर उनकी दोस्त रवीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ मस्तीभरे फोटोज शेयर कर बर्थडे विश किया है।

अच्छे दोस्त

रवीना टंडन और नीलम कोठारी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं।

मस्तीभरे पल

रवीना ने नीलम संग साथ में बिताये पुराने मस्तीभरे पल शेयर किये हैं।

80s शानदार अदाकारा

नीलम कोठारी 80s की शानदार अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी समेत बंगाली, मराठी और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय किया है।

90s बेहतरीन एक्ट्रेस

रवीना टंडन 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई बड़ी हिट फिल्में की हैं।

All Image Source: Instagram