हूबहू तारा सुतारिया जैसी दिखती है रवीना टंडन की बेटी, देखें फोटोज


By Akanksha Jain02, Sep 2022 03:09 PMjagran.com

राशा थडानी

रवीना टंडन और उनकी बेटी हाल ही में शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचे। जिसके बाद से ही राशा थडानी चर्चा में आ गई है।

राशा या तारा ?

गणेश उत्सव के मौके पर राशा को देखकर सब हैरान रह गए। सबका कहना था कि राशा हूबहू तारा जैसी दिख रही है।

फैन फॉलोइंग

सोशल मीडिया पर राशा के 2 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है। 17 साल की उम्र में भी राशा काफी मैच्योर दिखती है।

रवीना की झलक

राशा में अपनी माँ की झलक भी दिखाई देती है। आप देख सकते है राशा ने अपनी और रवीना की फोटो को साथ में पोस्ट किया है।

एनिमल लवर

राशा के सोशल मीडिया से साफ है कि उनको जानवरों से बहुत लगाव है। राशा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है।

फोटोग्राफर राशा

राशा को फोटोग्राफी का बहुत शौक है, खासकर राशा को एनिमल फोटोग्राफी करनी बहुत पसंद है। नेचर और जानवरों से उन्हें बहुत लगाव है।

पार्टी की शौकीन

रवीना टंडन की बेटी राशा पार्टीज की भी बहुत शौकीन है। राशा अपने दोस्तों के साथ बहुत एंजॉय करती है।

घूमने की शौकीन

राशा किसी भी नई जगह को एक्सप्लोर करने से नहीं चूकती। यह फोटो उनकी दुबई की है।

Photo Credit: Instagram/ Rasha Thadani