रवीना टंडन और उनकी बेटी हाल ही में शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचे। जिसके बाद से ही राशा थडानी चर्चा में आ गई है।
गणेश उत्सव के मौके पर राशा को देखकर सब हैरान रह गए। सबका कहना था कि राशा हूबहू तारा जैसी दिख रही है।
सोशल मीडिया पर राशा के 2 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है। 17 साल की उम्र में भी राशा काफी मैच्योर दिखती है।
राशा में अपनी माँ की झलक भी दिखाई देती है। आप देख सकते है राशा ने अपनी और रवीना की फोटो को साथ में पोस्ट किया है।
राशा के सोशल मीडिया से साफ है कि उनको जानवरों से बहुत लगाव है। राशा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है।
राशा को फोटोग्राफी का बहुत शौक है, खासकर राशा को एनिमल फोटोग्राफी करनी बहुत पसंद है। नेचर और जानवरों से उन्हें बहुत लगाव है।
रवीना टंडन की बेटी राशा पार्टीज की भी बहुत शौकीन है। राशा अपने दोस्तों के साथ बहुत एंजॉय करती है।
राशा किसी भी नई जगह को एक्सप्लोर करने से नहीं चूकती। यह फोटो उनकी दुबई की है।