90 के दशक की बात हो और रवीना टंडन की बात न हो ऐसा मुमकिन नहीं। उस जमाने से आजतक एक्ट्रेस की एक्टिंग और खूबसूरती के लाखों फैंस हैं।
आज भी रवीना पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं
वही एक्ट्रेस की बेटी राशा भी ब्यूटी के मामले में अपनी मां से कम नहीं हैं।
राशि अक्सर अपने इंडियन और वेस्टर्न दोनो लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
हाल में 18 साल की राशा ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। जिसपर राशा के साथ उनकी पूरी फैमिली बेहद खुश है।
राशा खूबसूरती के मामले में अपनी मां रवीना को भी टक्कर देती हैं।
स्टार किड राशा का ड्रेसिंग स्टाइल भी बेहद काफी स्टाइलिश होता है।
इंडियन लुक में राशा की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है।