रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हैं मां की परछाई, देखें फोटोज


By Ashish Mishra06, Nov 2024 12:18 PMjagran.com

राशा थडानी

राशा का जन्म 16 मार्च 2005 को हुआ था। इन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई 2023 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की। यहां देखें राशा की खूबसूरत तस्वीरें।

रवीना टंडन की बेटी हैं राशा

रवीना ने 2004 में फिल्म वितरक अनिल थडानी से विवाह किया। जिसे बाद उन्होंने दो बच्चों, राशा और रणबीर को जन्म दिया।

राशा थडानी इस मूवी से करेंगी डेब्यू

आगामी ड्रामा मूवी आजाद में राशा थडानी अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं। यह फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है।

अजय देवगन के भांजे का डेब्यू

आजाद मूवी में सुपरस्टार अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी शामिल हैं। इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।

आजाद मूवी में आएंगी नजर

इस मूवी राशा थडानी किरदार निभाती दिखेंगी। वहीं, इसमें अजय देवगन भी दिखाई देंगे। इस मूवी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। यह मूवी अगले साल जनवरी माह में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

राशा थडानी का फैशन सेंस

19 साल की राशा अपने फैशन सेंस से इंटरनेट पर काफी चर्चा विषय बनी रहती हैं। इनका लुक फैंस को भी मंत्रमुग्ध कर देता है।

ब्लैक कलर ड्रेस

अभिनेत्री अपने ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी हॉट नजर आ रही हैं। नाईट पार्टीज में आज भी ऐसे ड्रेसेस को ट्राई कर सकती हैं।

मां रवीना टंडन की परछाई हैं राशा

अपने ड्रेसिंग सेंस और सुंदरता के राशा अपनी का रवीना को भी पीछे छोड़ दी हैं। सोशल मीडिया पर पर लोग इनकी फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं।

पढ़ते रहें

फिल्मी जगत समेत एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ