साड़ी के साथ पेयर करें Rashmika के ट्रेंडी नेकपीस 


By Akanksha Jain10, Dec 2023 02:28 PMjagran.com

रश्मिका मंदाना

साउथ सिनेमा और हिंदी सिनेमा में काम कर चुकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लोग नेशनल क्रश के नाम से भी जानी जाती हैं।

एनिमल में शानदार काम

1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल में रश्मिका मंदाना ने शानदार काम किया। एक्ट्रेस की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीता।

रश्मिका के इंडियन लुक्स

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन रश्मिका मंदाना का हर लुक शानदार लगता है। खासकर उनके इंडियन लुक्स पर फैंस फिदा हैं।

नेकपीस डिजाइन करें पेयर

आज हम आपको रश्मिका मंदाना के शानदार ट्रेंडी नेकपीस कलेक्शन दिखाएंगे। जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

चोकर करें स्टाइल

फिलहाल चोकर स्टाइल नेकपीस काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। चोकर को आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।

3 लेयर चोकर

रश्मिका मंदाना का ये 3 लेयर चोकर भी काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है। आप इस तरह के नेकपीस भी कैरी कर सकती हैं। 

ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी

अगर आप ट्रेंड को फॉलो करती हैं तो आप इस तरह की ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी पेयर कर सकती हैं।

साड़ी के साथ करें पेयर वै

से तो ये नेकपीस हर आउटफिट के साथ जचेंगे लेकिन आप अगर इन्हें साड़ी के साथ कैरी करेंगी तो शानदार लुक आएगा। 

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ