रश्मिका मंदाना की तरह लगेंगी Beautiful, पहनें ये ड्रेसेज


By Priyam Kumari28, Jul 2025 10:49 AMjagran.com

नेशनल क्रश Rashmika

साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं।

Rashmika का फैशन

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन रश्मिका हर तरह की ड्रेस में ब्यूटीफुल नजर आती हैं। एक्ट्रेस का फैशन सेंस कमाल का है।

यंग गर्ल्स के लिए फैशन टिप्स

एक्ट्रेस के पास इंडियन आउटफिट का शानदार कलेक्शन है। अगर आप रश्मिका की तरह हसीन दिखना चाहती हैं, तो इन ड्रेसेज से आइडिया लें।

एंब्रॉयडरी सूट

रश्मिका ने एंब्रॉयडरी सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है। आप भी ऐसे सूट हर मौके के लिए चुनें।

शिफॉन साड़ी

अगर आप ऑफिस पार्टी के लिए साड़ी सर्च कर रही हैं, तो एक्ट्रेस के इस शिफॉन साड़ी लुक से इंस्पिरेशन लें।

फ्रंट कट ड्रेस

रश्मिका रेड कलर के फ्रंट कट ड्रेस में अट्रैक्टिव और खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसे सूट हैवी इयररिंग्स के साथ पेयर करें।

हैवी वर्क लहंगा

भाई की शादी में सबके हटके दिखने के लिए हैवी वर्क लहंगा को ऑप्शन में रखें। इसको चोकर नेकलेस के साथ पेयर करें।

साटन साड़ी

नई दुल्हन क्लासी लुक के लिए ऐसी सिंपल साटन साड़ी अपने वॉडरोब में शामिल करें। यह काफी आरामदायक और सॉफ्ट होती है।

रश्मिका के इन लुक्स को आप भी ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@rashmika_mandanna)