सामी सामी गर्ल रश्मिका मंदाना के गॉर्जियस ऑउटफिटस के साथ ईयर रिंग्स का भी क्लासी कलेक्शन शानदार है। जिससे आप आईडिया ले सकते हैं।
वेस्टर्न लुक के साथ आप भी एक्ट्रेस के लांग ईयर रिंग कैरी कर सकते हैं।
किसी भी इंडियन ऑउटफिट पर रश्मिका के ये कुंदन ईयर रिंग बेस्ट रहेंगे।
इस वेडिंग सीजन आप सूट, साड़ी या लहंगे के साथ इस झुमकी स्टाइल ईयर रिंग को ट्राय कर सकते हैं।
कैजुअल आउटफिट के साथ आप रश्मिका के इस हूप्स ईयर रिंग को कैरी कर सकते हैं।
शार्ट ड्रेस के साथ एक्ट्रेस के ये फंकी ईयर रिंग स्टाइलिश लुक देंगे।
ट्रेडिशनल ऑउटफिट के संग डीवा के ये स्टोन ईयर रिंग परफेक्ट मैच होगा।
रश्मिका के ये मैटल ईयर रिंग किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ बेस्ट रहेंगे।
इस वेडिंग सीजन लहंगा कैरी कर रही हैं तो रश्मिका के ये मीनाकारी ईयर रिंग ट्राय कर सकती हैं।