वेडिंग सीजन में आउटफिट के बाद किसी चीज़ को लेकर परेशानी होती है, तो वो है हेयर स्टाइल। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं।
यदि आप कहीं शादी सीजन में शामिल होने जा रही हैं। तो टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की ट्रेंडी हेयर स्टाइल को झटपट बनाकर खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।
यदि आप कुछ डिफरेंट लुक देना चाहती हैं और आपके हेयर लंबे हैं तो आप इस तरह से ब्रेड लुक बना सकती हैं।
बन विद गजरा हेयर स्टाइल सबसे सिंपल और यूनिक लुक होता है। ये हर एथनिक लुक के साथ जंचता है।
यदि आपको जल्दी है और कुछ समझ नहीं आ रहा है। तो आप खुद को स्ट्रेट हेयर लुक दे सकती हैं।
साड़ी के साथ आप रश्मि की तरह बालों को कर्ल करने के बाद हाई पौनी बना सकती हैं। ये बनाना भी काफी आसान होता है।
इन दिनों टोंग्स हेयर काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप फ्रंट में टोंग्स बनवाकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
मेसी हेयर के साथ आप इस तरह से पौनी और जूड़ा बन दोनों ट्राई कर सकती हैं।