वेडिंग सीजन में झटपट बनाए रश्मि देसाई ट्रेंडी हेयर स्टाइल


By Shradha Upadhyay01, Dec 2023 08:28 PMjagran.com

वेडिंग सीजन हेयर स्टाइल

वेडिंग सीजन में आउटफिट के बाद किसी चीज़ को लेकर परेशानी होती है, तो वो है हेयर स्टाइल। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं।

रश्मि देसाई ट्रेंडी लुक्स

यदि आप कहीं शादी सीजन में शामिल होने जा रही हैं। तो टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की ट्रेंडी हेयर स्टाइल को झटपट बनाकर खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।

ब्रेड लुक

यदि आप कुछ डिफरेंट लुक देना चाहती हैं और आपके हेयर लंबे हैं तो आप इस तरह से ब्रेड लुक बना सकती हैं।

गजरा बन

बन विद गजरा हेयर स्टाइल सबसे सिंपल और यूनिक लुक होता है। ये हर एथनिक लुक के साथ जंचता है।

स्ट्रेट हेयर

यदि आपको जल्दी है और कुछ समझ नहीं आ रहा है। तो आप खुद को स्ट्रेट हेयर लुक दे सकती हैं।

कर्ल हाई पौनी

साड़ी के साथ आप रश्मि की तरह बालों को कर्ल करने के बाद हाई पौनी बना सकती हैं। ये बनाना भी काफी आसान होता है।

टोंग्स हेयर लुक

इन दिनों टोंग्स हेयर काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप फ्रंट में टोंग्स बनवाकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

मेसी हेयर

मेसी हेयर के साथ आप इस तरह से पौनी और जूड़ा बन दोनों ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ