टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने हर लुक में कहर ढहाती हैं।
वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल रश्मि हर बार अपने फैशन सेंस कुछ नया करती हैं।
अगर आप भी नवरात्रि या ईद पर कुछ अलग दिखना चाहती हैं, तो रश्मि देसाई के इन ट्रेडिशनल लुक को जरूर ट्राई करें।
रश्मि सिल्क से लेकर शिफॉन तक, हर बार साड़ी के साथ एक नया लुक क्रिएट करती हैं।
साड़ी लुक को थोड़ी अलग बनाने के लिए रश्मि अपने ब्लाउज की डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं।
साड़ी के बाद रश्मि अपने कुर्ता के सेट को भी हमेशा यूनिक तरह से स्टाइल करने की कोशिश करती हैं।
ग्रीन अनारकली के साथ उनका रेड बनारसी दुपट्टा उनके कलर कॉम्बिनेशन की च्वाइस को बता रहा है।
साड़ी के साथ रश्मि अपने हेयर को भी हर बार एक अलग लुक देने की कोशिश करती हैं।