ऑफिस की 'दिवाली पार्टी' में खूब जचेंगे रश्मि देसाई के 6 ट्रेंडी सूट


By Shradha Upadhyay26, Oct 2023 05:32 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस

रश्मि देसाई टीवी और रियलिटी शोज की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कई हिट शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग अच्छी है।

सोशल मीडिया सेंसेशन

इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने एथनिक और हॉट लुक्स को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती हैं। डीवा के हर लुक पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।

दिवाली पार्टी सूट लुक्स

अपने हर एथनिक लुक से फैंस का दिल जीत लेने वाली रश्मि देसाई के आज हम आपको सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिस की दिवाली पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

सिल्क सूट

इस बार आप ऑफिस की दिवाली पार्टी में इस तरह के सिंपल एम्ब्रॉयडरी वाले सिल्क सूट में बेहद खूबसूरत लगेंगी। इसके साथ एक्ट्रेस ने बालों में मैचिंग परांदा लगाकर खुद को पंजाबी लुक दिया है।

अनारकली सूट

ऑफिस पार्टी के लिए इस तरह के प्लेन अनारकली सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने चोकर नेकपीस और केरल हेयर से अपना लुक कंप्लीट किया है।

शरारा सूट

इस इंडो शरारा सूट का काफी ट्रेंड है। ऐसे में आप इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए रश्मि के इस पर्पल हेवी शरारा सूट से खुद को संवार सकती हैं।

वन पीस सूट

इस तरह के वन पीस स्ट्रैपी सूट आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। डीवा इस ब्राउन सूट में एकदम अप्सरा लग रही हैं।

पेंट सूट

आप रश्मि देसाई की तरह सिंपल सूट को इस तरह स्टाइलिंग कर सकती हैं। डीवा ने सिंपल प्रिंटेड पेंट सूट के दुपट्टे को बेल्ट से टक करके मांग टीका नेकपीस से काफी खूबसूरत लुक दिया हुआ है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ