प्लेन साड़ी संग यंग लेडीज स्टाइल करें Rasha Thadani के ब्लाउज


By Akshara Verma26, Jan 2025 03:40 PMjagran.com

फैंसी ब्लाउज डिजाइन

Rasha Thadani इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस हैं। क्या आप पार्टी में प्लेन साड़ी पर पहनने के लिए अट्रैक्टिव और फैंसी ब्लाउज डिजाइन ढुंढ रही हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए परफेक्ट हैं।

स्वीटहार्ट ब्लाउज

एक्ट्रेस का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप इस ब्लाउज को अपनी प्लेन साड़ी या लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

यह ब्लाउज डिजाइन आजकल बेहद ट्रेंड कर रहा है। आप इसे किसी भी प्लेन साड़ी और लहंगे के साथ पहन सकती हैं।

हाई नेक सिंपल ब्लाउज

इस सिंपल हाई नेक ब्लाउज में Rasha के लहंगे पर बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा हैं। आप इसे पार्टी में आप डार्क न्यूड मेकअप के और साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

सिंपल डिजाइनर ब्लाउज

एक्ट्रेस ने लाल कलर के डिजाइनर लहंगे के साथ ब्लाउज को अट्रैक्टिव लुक दिया हैं। आप इसे बोल्ड मेकअप के साथ अपनी प्लेन साड़ी पर पहन सकती हैं।

वी नेक डिजाइनर ब्लाउज

एक्ट्रेस का यह फुल स्लीव्स डिजाइनर ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव लग रहा हैं। ऐसे ब्लाउज को आप फ्रेंड की कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

एलिगेंट ब्लाउज डिजाइन

आप अपनी प्लेन साड़ी को एक्ट्रेस के ब्लैक ब्लाउज के साथ एलिगेंट लुक दे सकती हैं। पार्टी में डार्क न्यूड मेकअप करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Rasha Thadani के इन गॉर्जियस लुक देने वाले ब्लाउज को आप प्लेन साड़ी के साथ पहनकर स्टाइल लुक ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@rashathadani)