हर साल नवरात्रि के बीच बंगाली समाज का प्रमुख पर्व दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। इस साल यह 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
आज हम आपको 90s ब्यूटी रानी मुखर्जी की साड़ियां दिखाएंगे। जिनको आप दुर्गा पूजा के अवसर पर पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर मिंट ग्रीन कलर की साटन साड़ी पोल्का डॉट प्रिंट जीरो नेक ब्लाउज में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस ब्यूटीफुल लग रही हैं।
रानी मुखर्जी की गोल्डन जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी मल्टी कलर नेकपीस गजरा बन हेयर स्टाइल लुक दुर्गा पूजा के लिए परफेक्ट लुक है।
इस तरह की बनारसी साड़ियां पूजापाठ के लिए अच्छी रहती हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस की तरह रेड जरी वर्क बनारसी साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।
रानी मुखर्जी पीच कलर की ब्लैक स्लिम बॉर्डर टिशू साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके संग सिक्विन ब्लैक ब्लाउज खूब जंच रहा है।
दुर्गा पूजा के लिए आप इस तरह की ग्रीन ब्लू डबल शेड वाली सिंपल सोबर कॉटन सिल्क साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके संग चोकर नेकपीस बन हेयर स्टाइल पेयर की है।
आप दुर्गा पूजा के अवसर पर इस तरह के खिले खिले रंग पहनकर गॉर्जियस दिखेगी। आप अभिनेत्री की पिंक कोटा डोरिया साड़ी से आइडिया ले सकती हैं।