होली के पांचवे दिन रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, यह पर्व मुख्यतः मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। यह पर्व आज मनाया जा रहा है।
यह दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को समर्पित होता है, इस दिन राधा रानी और श्रीकृष्ण की विधि-विधान से पूजा की जाती है।
कहा जाता है कि इस दिन ब्रज में राधा जी और कृष्ण जी ने होली खेली थी, इसी अवसर पर हर वर्ष रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
इस दिन राधा जी और कृष्ण जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है, पूजा करते समय गुलाल अर्पित करें, ऐसा करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर होती हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
वहीं अगर मनचाहे वर की तलाश में हैं तो रंग पंचमी के दिन कन्याएं माता पार्वती की पूजा करें और उन्हें लाल गुलाल अर्पित करें। यह उपाय करने से मनचाहा वर मिलता है।
रंग पंचमी के दिन राधा जी और कृष्ण जी को गुलाल अर्पित करें और आशीर्वाद की कामना करें, ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं।
इस दिन भैरव जी, हनुमान जी की भी पूजा की जाती है और पूजा करते समय लाल गुलाल अर्पित करें, ऐसा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं।
वहीं माता लक्ष्मी को लाल गुलाल अर्पित करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं, इसलिए रंग पंचमी के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें।
रंग पंचमी के दिन ये उपाय करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर होती हैं, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com