जरूर सुनें Animal के ये 6 दमदार डायलॉग


By Shradha Upadhyay05, Dec 2023 04:55 PMjagran.com

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल'

बीते 2 दिसंबर को रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया।

दमदार लुक्स

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में रणबीर से रश्मिका, अनिल कपूर से बॉबी देओल तक हर किरदार एक दमदार लुक में नजर आ रहा है।

एनिमल के धांसू डायलॉग

वही एक्टिंग किरदारों के लुक्स के अलावा फिल्म के डायलॉग भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। जिन्हें एक बार आप लोगो को जरूर देखना चाहिए।

फर्स्ट डायलॉग

फिल्म का पहला शानदार डायलॉग है

दूसरा डायलॉग

तीसरा डायलॉग

जिसने भी पापा पर गोली चलाई, मैं वादा करता हूं, अपने हाथ से गला काटूंगा'

चौथा डायलॉग

मैं घोस्ट से लड़ता नहीं हूं, उन्हें खा जाता हूं

पांचवां डायलॉग

हे मिस्टर गोल्डन स्पून, तू वो सब कर ना जो तेरे जैसे अमीर बच्चे करते हैं। दुनिया घूम, चीजें देख एक दो स्पोर्ट्स कार क्रैश कर। दो चार अफेयर कर, तेरी आंखे खुल जाएंगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ