Rambha: इंडस्ट्री छोड़ चुकी सलमान खान की एक्ट्रेस रंभा जानें क्या कर रही इन दिनों


By Shradha Upadhyay01, Nov 2022 07:00 PMjagran.com

कार एक्सीडेंट

90s की एक्ट्रेस रंभा और उनके परिवार का कनाडा में कार एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि एक्ट्रेस को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई हैं।

जुड़वा एक्ट्रेस

अभिनेत्री रंभा सलमान खान संग फिल्म 'जुड़वा' में नजर आई थीं।

असली नाम

शायद आप नहीं जानते होंगे रंभा का असली नाम "विजयलक्ष्मी" है।

फैमिली

एक्ट्रेस इन दिनों अपने पति और बच्चों संग कनाडा में रह रही हैं। रंभा के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटी और एक बेटा है।

कौन हैं रंभा के पति ?

रंभा ने साल 2010 में बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन संग शादी की । शादी के बाद ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड़ इंडस्ट्री छोड़ दी।

बॉलीवुड डेब्यू

अभिनेत्री ने महज 19 साल की उम्र में मिथुन चक्रवर्ती संग फिल्म "जल्लाद" से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

शानदार अदाकारा

रंभा 90s की शानदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने जुड़वा, बंधन, क्यूंकि में झूठ नहीं बोलता, घरवाली बाहरवाली समेत कई फिल्मों में काम किया।

अन्य भाषाओं

एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर के दौरान हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, मलयालम, भोजपुरी और कन्नड़ भाषाओं की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

All Image Source: Instagram