Rakul Preet Singh के ट्रेंडी नेकलेस डिजाइन


By Akanksha Jain11, Mar 2024 12:35 PMjagran.com

शानदार एक्ट्रेस रकुल

हिंदी और साउथ सिनेमा में काम करने वाली शानदार एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है।

रकुल का शानदार फैशन सेंस

रकुल प्रीत सिंह का फैशन सेंस भी शानदार है। वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक एक्ट्रेस हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं।

रकुल के ट्रेंडी नेकलेस डिजाइन

आज हम आपको रकुल प्रीत सिंह के ट्रेंडी और शानदार नेकलेस डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें आप इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं।

चोकर करें स्टाइल

फिलहाल चोकर स्टाइल नेकलेस काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में छोटे मोतियों वाला मल्टी लेयर चोकर के साथ अपना लुक शेयर किया था।

पोल्का नेकलेस सेट

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी के फंक्शन के दौरान ये पोल्का नेकलेस सेट कैरी किया था। रकुल का ये लुक काफी प्यारा है।

ट्रेंडी स्टोन चोकर

आप इस तरह के स्टोन चोकर को वेस्टर्न और इंडियन दोनों आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं।

मल्टी स्टोन नेकलेस

रकुल प्रीत सिंह का ये मल्टी स्टोन नेकलेस भी काफी शानदार लग रहा है। आप भी इस तरह के नेकलेस से अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

चेन एंड पेंडल

रकुल प्रीत सिंह ने बॉसी आउटफिट के साथ चेन और पेंडल स्टाइल किया है। एक्ट्रेस का हर लुक शानदार है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ