'फेस्टिवल' पर पहनें रकुल प्रीत की शिमरी साड़ियां


By Shradha Upadhyay13, Sep 2023 05:44 PMjagran.com

बॉलीवुड -टॉलीवुड एक्ट्रेस

रकुल प्रीत सिंह टॉलीवुड और बॉलीवुड इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस ने अबतक इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में दी हैं।

बॉलीवुड डेब्यू

अभिनेत्री ने फिल्म 'यारियां' जरिये अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म हिट होने के साथ रकुल की एक्टिंग भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

फैशन आइकन

रकुल प्रीत की एक्टिंग और खूबसूरती के साथ उनका ड्रेसिंग सेंस भी काफी अट्रैक्टिव और यूनिक होता है। ऐसे में फैंस उनके लुक्स को काफी रिक्रिएट भी करते हैं।

शिमरी साड़ियां

आज हम आपको रकुल प्रीत का शिमरी साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप फेस्टिवल पर पहन कर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

हॉट लुक

हाल में एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर की चमचमाती साड़ी स्ट्रैप ब्लाउज विद मैचिंग बिग झुमकों में अपना खूबसूरत लुक शेयर किया है।

ग्लैमरस ब्यूटी

रकुल का रेड एंड व्हाइट सेक्विन साड़ी विद साटन रेड ब्लाउज लुक काफी अट्रैक्टिव है।

बोल्डनेस

त्यौहारों के सीजन में डीवा का लेवेंडर कलर शिमरी साड़ी विद स्ट्रैप ब्लाउज यंग गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं।

पिंक बेबी

रकुल प्रीत इस पिंक कलर की शिमरी साड़ी विद कट स्लीव्स ब्लाउज में प्रिटी नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ