Slim Girls पर खूब जचेंगे रकुल प्रीत के सेसी साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay27, Dec 2023 04:48 PMjagran.com

साउथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत

रकुल प्रीत साउथ सिनेमा की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि हिंदी फिल्मों में भी अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। अभिनेत्री ने साल 2014 में 'यारियां' से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी।

शानदार फैशन सेंस

33 साल की रकुल की खूबसूरती और एक्टिंग के साथ उनका ड्रेसिंग सेंस भी गजब का है। इंडियन लुक की दीवानी एक्ट्रेस का हर देसी लुक बिंदास होता है।

सेसी साड़ी-ब्लाउज

आज हम आपको अभिनेत्री के सेसी साड़ी-ब्लाउज का गॉर्जियस कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें स्लिम गर्ल्स पहनकर अपने लुक को दोगुना खूबसूरत बना सकती हैं।

सिल्वर नेटिड साड़ी

हाल में रकुल प्रीत ने सिल्वर कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी विद पर्ल बॉर्डर में अपना ब्यूटीफुल लुक शेयर किया है। इसके साथ डीवा ने जीरो नेक ब्लाउज से खुद को स्मार्ट बनाया हुआ है।

प्लेन साड़ी लुक

स्लिम गर्ल्स इस तरह की प्लेन साड़ी में काफी स्टाइलिश दिखती हैं। साथ में कट स्लीव्स हेक्सागॉन ब्लाउज हॉट लुक दे रहा है।

सिल्वर साड़ी लुक

आप भी एक्ट्रेस की तरह सिल्वर साड़ी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज से खुद को बोल्ड लुक दे सकती हैं। यंग गर्ल्स के लिए ये लुक बेस्ट है।

मिरर वर्क साड़ी

आप रकुल प्रीत की तरह मिरर बॉर्डर शिफॉन साड़ी से भी अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। इसके साथ उन्होंने फुल मिरर वर्क ब्लाउज पहना हुआ है।

स्ट्रैप डिजाइन साड़ी

स्लिम और टीनेज गर्ल्स के लिए एक्ट्रेस की स्ट्रैप डिजाइन साड़ी स्ट्रैपी ब्लाउज लुक एकदम परफेक्ट है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ