Rakul Preet अपने ट्रेडिशनल आउटफिट्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन उनकी ट्रेंडसेटिंग ज्वेलरी यंग गर्ल्स का दिल जीत लेती हैं। अगर आप अपने आउटफिट को पूरा करने के लिए खूबसूरत इयररिंग्स ढूंढ रही हैं, तो ये स्टोरी आपके लिए एकदम परफेक्ट है।
फैशन इंडियनों ट्रेंड में है। ऐसे इयररिंग्स इंडो वेस्टर्न से लेकर लहंगे की चमक को दोगुनी कर देते है। ये आपके लुक में चार चांद लगाता है।
यह इयररिंग में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ इयररिंग को स्टाइल किया है। आप इन्हें लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं।
शादियों में इन इयररिंग को पहनने का फेशन बेहद ट्रेंड कर रहा है। एक्ट्रेस ने सूट के साथ इन गोल्डन इयररिंग्स को स्टाइल किया है, जो उनके लुक को खूबसूरत बना रहा है। आप मकर संक्रांति के त्योहार पर इन ईयररिंग्स कॉपी कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स को ट्रेडीशनल आउटफिट्स पर स्टड इयररिंग्स पहनना पसंद होता है। ये सिंपल और स्टाइलिश लुक देते है। आप भी यह इयररिंग्स साड़ी के साथ कैरी करके अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।
यह इयररिंग्स काफी ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ बने होते हैं, फेस्टिवल्स और खास मौकों पर यह ट्रेडिशनल डिजाइन की चांद बालियां खूबसूरत लगती है। ये आपके ट्रेडिशनल आउटफिट्स के लुक को हाइलाइट करवाएगा।
एक्ट्रेस ने इन ऑक्सीडाइज्ड डिजाइनर इयररिंग्स को अपने स्टाइलिश साड़ी के साथ कैरी कर रखा हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपके ट्रेडिशनल आउटफिट्स में एस्थेटिक लुक देगा।
अभिनेत्री का ये लुक काफी क्लासी के साथ अट्रैक्टिव लग रहा है। आप इन इयररिंग्स को हैवी सूट या लहंगे पहन कर स्टाइल कर सकती हैं।
खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट को नोटिस करवाने के लिए ट्राई करें एक्ट्रेस के इयररिंग्स। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@rakulpreet)