रकुल प्रीत की 'मालदीव' वेकेशन डायरी है बेहद हॉट


By Shradha Upadhyay05, Jun 2023 01:39 PMjagran.com

शानदार अभिनेत्री

रकुल प्रीत इंडस्ट्री की सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में से एक हैं। जो कि अपनी एक्टिंग और लुक्स का जलवा अक्सर सोशल मीडिया पर बिखेरती नजर आती हैं।

करियर

अभिनेत्री ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म से की थी। आज वो साउथ समेत हिंदी सिनेमा में भी अपना शानदार अभिनय दिखा रही हैं।

घूमने की शौकीन

रकुल घूमने की बेहद शौकीन हैं और अक्सर अपने वेकेशन लुक्स फैंस के बीच साझा करती नजर आती हैं।

मालदीव ट्रिप

इन दिनों एक्ट्रेस मालदीव में समर वेकेशन ट्रिप चिल करती नजर आ रही हैं।

हॉट लुक्स

अपनी मालदीव वेकेशन से एक्ट्रेस लगातार अपने हॉट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं।

समुंदर किनारे मस्ती

रकुल ने मालदीव में समुंदर किनारे मस्ती करते हुए अपना नियोन कलर टू पीस बिकिनी में हॉट लुक शेयर किया था।

स्टाइलिश पोज

रकुल इस लीफ प्रिंट ड्रेस में बेहद स्टाइलिश पोज देती नजर आ रही हैं।

वायरल

अभिनेत्री की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ