रकुल प्रीत अपनी इन तस्वीरों में हॉटनेस की तमाम हदों को पार करती नजर आ रही है।
एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों में येलो कलर की फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट सेट पहनी हुई है।
थैंक गॉड एक्ट्रेस को बीच काफी पसंद हैं। तस्वीर में भी रकुल चश्मा लगाए बीच साइड पर घूमती नजर आ रही है।
तस्वीर में हाथों से दिल का पोज बनाते हुए एक्ट्रेस बेहद दिलकश अदाएं देती नजर आ रही है।
डीवा इन दिनों थाईलैंड ट्रिप पर हैं। तस्वीर में भी एक्ट्रेस येलो ड्रेस के साथ हैट कैरी किए हुए बेहद मस्तमौला अंदाज में नजर आ रही है।
रकुल को ट्रैवलिंग काफी पसंद हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें उनके मालदीव ट्रिप की हैं।