सबकी टिकेंगी निगाहें, संगीत नाइट में Rakul की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस


By Shradha Upadhyay13, Sep 2024 06:05 PMjagran.com

रकुल प्रीत सिंह टेलेंटिड अभिनेत्री

रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड की टेलेंटिड अभिनेत्री हैं। जो साउथ और हिंदी फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। जो अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं।

रकुल प्रीत सिंह फैशन आइकन

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैशन सेंस को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। उनका हर लुक स्टाइलिश होता है। जिसको काफी रीक्रिएट किया जाता है।

रकुल प्रीत सिंह इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस

आज हम आपको डीवा की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप संगीत नाइट में कैरी करके महफिल लूट सकती हैं।

पर्पल हॉट लुक

हाल में डीवा ने पर्पल कलर की स्लिट स्कर्ट क्रॉप टॉप विद गोल्डन वर्क ब्लेजर में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है।

ब्लैक इंडो-वेस्टर्न साड़ी

ब्लैक कलर की इंडो-वेस्टर्न साड़ी हैवी वर्क ब्लाउज में एक्ट्रेस का स्टाइलिश लुक देखा जा सकता है। इसे आप कॉकटेल पार्टी में भी पहन सकती हैं।

पिंक गॉर्जियस लुक

संगीत नाइट में रकुल के जैसी पिंक स्कर्ट क्रॉप टॉप और लांग श्रग में गॉर्जियस लग रही हैं। इसे यंग गर्ल्स से लेकर हर कोई स्टाइल कर सकता हैं।

प्लाजो सेट लुक

आप इस तरह का सेक्विन प्लाजो बिकिनी कट क्रॉप टॉप और लांग प्रिंटेड श्रग को स्टाइल करके जलवा दिखा सकती हैं।

बोल्ड इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

अभिनेत्री की ग्रे हाई स्लिट स्कर्ट नूडल स्ट्रैप क्रॉप टॉप और फुल स्लीव्स श्रग में बोल्ड लुक दे रही है। संगीत नाइट में आप इस ड्रेस में एकदम डिफरेंट दिखेंगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ