रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड की टेलेंटिड अभिनेत्री हैं। जो साउथ और हिंदी फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। जो अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं।
अभिनेत्री अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैशन सेंस को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। उनका हर लुक स्टाइलिश होता है। जिसको काफी रीक्रिएट किया जाता है।
आज हम आपको डीवा की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप संगीत नाइट में कैरी करके महफिल लूट सकती हैं।
हाल में डीवा ने पर्पल कलर की स्लिट स्कर्ट क्रॉप टॉप विद गोल्डन वर्क ब्लेजर में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है।
ब्लैक कलर की इंडो-वेस्टर्न साड़ी हैवी वर्क ब्लाउज में एक्ट्रेस का स्टाइलिश लुक देखा जा सकता है। इसे आप कॉकटेल पार्टी में भी पहन सकती हैं।
संगीत नाइट में रकुल के जैसी पिंक स्कर्ट क्रॉप टॉप और लांग श्रग में गॉर्जियस लग रही हैं। इसे यंग गर्ल्स से लेकर हर कोई स्टाइल कर सकता हैं।
आप इस तरह का सेक्विन प्लाजो बिकिनी कट क्रॉप टॉप और लांग प्रिंटेड श्रग को स्टाइल करके जलवा दिखा सकती हैं।
अभिनेत्री की ग्रे हाई स्लिट स्कर्ट नूडल स्ट्रैप क्रॉप टॉप और फुल स्लीव्स श्रग में बोल्ड लुक दे रही है। संगीत नाइट में आप इस ड्रेस में एकदम डिफरेंट दिखेंगी।