साउथ और हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म यारियां से बॉलीवुड में एंट्री की थी।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को सात फेरे लें लिए हैं। कपल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की हैं।
जिसके चलते आज हम आपको रकुल प्रीत सिंह की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो जनता का दिल जीतने में सफल नहीं रहीं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म थैंक गोड साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म की स्टोरी ने लोगों का दिल नहीं जीता।
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म की स्टोरी तो शानदार थी लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप रही।
अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म रनवे 34 भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म अटैक पार्टी 1 भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही। इस फिल्म में रकुल के साथ जॉन अब्राहम नजर आए थे।
राज कुमार राव, रकुल प्रीत सिंह और हेमा मालिनी की फिल्म शिमला मिर्ची भी बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित रही।