पार्टी में आउटफिट्स को गॉर्जियस लुक देने के लिए क्या आप ट्रेंडी इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं, तो एक्ट्रेस Rakul Preet Singh के इन डिजाइनर इयररिंग्स को ट्राई करें।
एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ड्रेस को गॉर्जियस लुक देने के लिए सिल्वर स्टोन के खूबसूरत इयररिंग्स को कैरी किया है। यह आपके ब्लैक आउटफिट्स में जान डाल देगा।
साड़ी और वेस्टर्न आउटफिट्स में ग्लैमरस लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इन स्टड इयररिंग्स को कॉपी करें। इनका डिजाइन काफी यूनिक और स्टनिंग है।
महफिल में महारानी जैसा लुक कैरी करने के लिए आप कानों में एक्ट्रेस के इन रॉयल और हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक में भी चार चांद लगा देंगे।
सिल्वर कलर के ये रिंग स्टाइल वाले इयररिंग्स लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रहे है। इसका डिजाइन देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।
आजकल ये इयररिंग्स ट्रेंड में हैं। साथ ही, लड़कियों को हैवी आउटफिट के साथ ऐसे इयररिंग्स पहनना काफी पसंद होते हैं। आप पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए एक्ट्रेस जैसे रॉयल लुक देने वाले इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।
चेहरे को अट्रैक्टिव बनाने के साथ-साथ आप वेस्टर्न आउटफिट को क्लासी और स्टाइलिश लुक देने के लिए एक्ट्रेस के इन इयररिंग्स को ट्राई करें।
महफिल में महारानी और मॉर्डन जैसा लुक कैरी करने के लिए आप कानों में एक्ट्रेस के रॉयल और हैवी इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक में भी चार चांद लगा देंगे।
आप पार्टी में आउटफिट्स के साथ एक्ट्रेस के इन खूबसूरत इयररिंग्स को पहन सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@rakulpreet)