इन स्टार्स की शादी में लागू हुई 'नो फोन पॉलिसी'


By Shradha Upadhyay11, Jan 2024 04:42 PMjagran.com

बॉलीवुड स्टार्स वेडिंग

हर समय लाइमलाइट में छाए रहने वाले बॉलीवुड स्टार्स अपनी हर चीज को पर्सनल रखते हैं। फिर चाहे वो उनका रिलेशन हो, बेबी या फिर शादी। लेकिन बावजूद इसके ये कैमरे की नजर से नहीं बच पाते हैं।

'नो फोन पॉलिसी'

ये तो आप सभी जानते होंगे कि ये सेलेब्स अपनी वेडिंग सेरेमनी को काफी प्राइवेट रखते हैं। और इनमें से कुछ स्टार्स ने तो अपनी शादियों में नो फोन पॉलिसी नियम भी लागू किया था। आज हम ऐसे ही सितारों के नाम बताने जा रहे हैं।

रकुल प्रीत-जैकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी फरवरी में सात फेरे ले सकती हैं। और इस कपल की शादी में नो फोन पॉलिसी नियम लागू होगा।

परिणीति-राघव

बॉलीवुड के फ्रेश कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी भी एक प्राइवेट सेरेमनी थी। बताया गया था कि शादी में मेहमानों के कैमरे पर टेप लगाया गया था।

कियारा-सिद्धार्थ

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी शादी में मोबाइल फोन के यूज पर रोक लगाई थी।

कटरीना-विक्की

आलीशान शादियों में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में भी फोन के इस्तेमाल पर बैन था।

अनुष्का-विराट

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली में सात फेरे लिए थे। इस शादी में भी नो फोन पॉलिसी लागू थी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ