रक्षाबंधन पर भाई को न बांधें ऐसी राखी


By Shivani Singh28, Jul 2022 12:06 PMjagran.com

रक्षाबंधन की तिथि

भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन इस बार 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा।

न खरीदें ऐसी राखी

भाई के लिए राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें किसी भी तरह का अशुभ प्रतीक चिन्ह न हो।

राखी में न हो भगवान की तस्वीर

जिन राखियों में भगवान की तस्वीर लगी हो ऐसी राखी नहीं बांधनी चाहिए क्योंकि अगर राखी खुलकर गिर जाती है, तो ऐसा करने से भगवान का अपमान होता है।

खंडित राखी न बांधें

राखी खरीदते समय ध्यान रखें कि वह टूटी या फिर खंडित न हो। ऐसी राखियां अशुभ मानी जाती हैं।

काले रंग की राखी न बांधें

बहनें भाई को कभी भी काले रंग का राखी न बांधें। क्योंकि यह अशुभ रंग माना जाता है।

पुरानी राखी ऐसे न फेंके

पुरानी राखी को यूंही कहीं न फेंक दें, बल्कि किसी नदी या फिर बहते जल में ही प्रवाहित करें।

राखी बांधते समय भाई को ऐसे बैठाएं

राखी बांधते समय भी भाई को जमीन में न बैठाएं बल्कि किसी ऊंचे स्थान में बैठाएं।

सिर को न रखें खाली

भाई को राखी बांधते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसके सिर पर कोई रूमाल या कपड़ा डाल दें।

Narak Chaturdashi 2023: इस दिन करें ये खास उपाय, बनेंगे सारे काम