ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राखी बांधते समय बहनों को थाली में ये चीजें जरूर रखना चाहिए। इससे भाई को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
राखी की थाली में सिंदूर रखना सबसे शुभ माना जाता है। सिंदूर को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।
भाई के माथे में सिंदूर से तिलक करने के बाद अक्षत जरूर लगाएं। अक्षत को पूर्णता का प्रतीक माना जाता है। इसका इस्तेमाल करने से भी के ऊपर भगवान शिव की हमेशा कृपा बनी रहेगा
हल्दी में थोड़ा सा चूना मिलाकर रोचना बना लें और इसे भाई के माथे में लगाएं। इसे लगाने से भी भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है।
राखी बांधने भाई की लंबी उम्र के साथ जीवन में संपन्नता आती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।
दीपक में अग्निदेव का वास होता है, जिन्हें प्राण का प्रतीक माना जाता है। इसलिए राखी बांधकर अपने भाई की आरती जरूर उतारें।
राखी बांधते समय मिठाई खिलाने से भाई-बहन के रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत होते हैं।