राजकुमार की लेडी लव इंडस्ट्री की है खूबसूरत हसीना


By Priyam Kumari27, May 2025 07:00 AMjagran.com

Rajkumar Rao की वाइफ

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की लेडी लव पत्रलेखा इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ फैशन के लिए भी जानी जाती हैं।

Patralekha का फैशन

वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल पत्रलेखा दोनों ही आउटफिट में स्टाइलिश और हॉट नजर आती हैं। एक्ट्रेस का फैशन सेंस बेहद कमाल का है।

Patralekha के लुक्स

पत्रलेखा दिखने में काफी गॉर्जियस भी हैं। आइए एक नजर डालते हैं राजकुमार की वाइफ के ट्रेंडी लुक्स पर।

प्रिंटेड साड़ी लुक

एक्ट्रेस के पास साड़ी का शानदार कलेक्शन है। वह साड़ी में एकदम खूबसूरत और हसीन नजर आती हैं।

हॉल्टर नेक लुक

पिंक कलर की हॉल्टर नेक शॉर्ट ड्रेस में पत्रलेखा काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने बालों को खुला ही रखा है।

फ्रॉक लुक

राजकुमार राव की वाइफ खुले बालों के साथ ग्रीन फ्रॉक ड्रेस में अप्सरा जैसी दिखाई दे रही हैं। ऐसी ड्रेस हर खास मौके के लिए बेस्ट है।

सलवार-सूट लुक

सलवार और सूट में एक्ट्रेस एकदम देसी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने हैवी इयररिंग्स कैरी किए हैं, जो लुक में चार चांद लगा रहा है।

फॉर्मल लुक

पत्रलेखा फॉर्मल ड्रेस में क्लासी और बॉसी लुक दे रही हैं। इस तरह के आउटफिट ऑफिस गोइंग गर्ल्स पर खूब जचती हैं।

पत्रलेखा के इन लुक्स को महिलाएं भी कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@patralekhaa)