Rajesh Khanna की 6 हिट फिल्में देखें


By Priyam Kumari08, Mar 2025 06:00 PMjagran.com

सुपरस्टार Rajesh Khanna

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना एक अभिनेता, फिल्म निर्माता और एक कुशल राजनीतिज्ञ थे। राजेश खन्ना लगातार 15 हिट फिल्में देने वाले दुनिया के इकलौते अभिनेता हैं।

Rajesh Khanna की हिट फिल्में

राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी सफर में कई फिल्मों में शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया। आइए एक नजर डालते हैं उनकी हिट फिल्मों पर।

आराधना फिल्म

राजेश खन्ना की फिल्म 'आराधना' साल 1969 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म उनकी हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में राजेश के साथ शर्मीला टैगोर ने काम किया है।

आन मिलो सजना फिल्म

राजेश खन्ना की फिल्म 'आन मिलो सजना' साल 1970 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राजेश आशा पारेख के साथ काम करते नजर आएं। यह फिल्म उनकी हिट फिल्मों में से एक है।

कटी पतंग फिल्म

साल 1971 में आई फिल्म 'कटी पतंग' में आशा पारेख ने एक विधवा होने का नाटक करने वाली महिला की भूमिका निभाई थी। बता दें कि फिल्म में राजेश खन्ना का नाम कमल सिन्हा था।

आनंद फिल्म

राजेश खन्ना की फिल्म 'आनंद' फैमिकी ड्रामा से भरपूर है। यह फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राजेश खन्न के साथ मुख्य रोल में अमिताभ बच्चन हैं।

महबूब की मेहंदी फिल्म

फिल्म 'महबूब की मेहंदी' में राजेश खन्ना और लीना चंदावरकर मेन रोल में है। साल 1971 की यह मूवी रोमांटित संगीतमय फिल्म है।

अमर प्रेम फिल्म

1972 में आई 'अमर प्रेम' रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर फिर से साथ नजर आएं। बता दें कि यह उनकी शानदार फिल्मों में से एक है।

बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb