महिलाएं राहुल वैद्य की वाइफ से लें स्टाइलिंग टिप्स


By Priyam Kumari22, Apr 2025 12:00 PMjagran.com

Rahul Vaidya की वाइफ

फेमस सिंगर राहुल वैद्य की वाइफ दिशा परमार काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों से तहलका मचाती रहती हैं।

Disha Parmar के लुक्स

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन एक्ट्रेस दिशा हर आउटफिट में ब्यूटीफुल लगती हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी मौके पर खास दिखना चाहती हैं, तो उनकी इन ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।

टिश्यू सिल्क साड़ी

राहुल की पत्नी टिश्यू सिल्क साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने प्यारा सा नेकलेस स्टाइल किया है। आप भी उनके इस लुक को रीक्रिएट जरूर करें।

थाई स्लिट ड्रेस

ऑफिस गोइंग वुमन आउटफिट की तलाश में हैं, तो ऐसी थाई स्लिट ड्रेस पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। इसके साथ हाई हील्स कैरी करना न भूलें।

शरारा सूट

शादी या पार्टी में इंडियन ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह शरारा सूट को ऑप्शन में रख सकती हैं। इसके साथ आप चांदबाली इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

मिडी ड्रेस

गर्मियों के लिए प्रिंटेड मिडी ड्रेस बेहतरीन ऑप्शन है। यह पहनना में काफी आरामदायक होती है। आप भी ऐसी ड्रेस को अपने वॉडरोब में शामिल करें।

एंब्रॉयडरी लहंगा

दोस्त की शादी के लिए एंब्रॉयडरी लहंगा चुन सकती हैं। इस तरह के लहंगा के साथ मैचिंग ज्वेलरी कैरी करें। साथ ही, मेकअप को लाइट ही रखें।

क्रॉप टॉप विद जींस

दिशा परमार ने अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए क्रॉप टॉप के साथ जींस पहना है। आप भी ऐसी ड्रेस पहनकर स्टनिंग लुक पा सकती हैं।

एक्ट्रेस की इन ड्रेसेज को कॉपी करके आप भी महफिल की जान बन सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@dishaparmar)