स्लिम गर्ल्स राहा की मम्मी से लें फैशन टिप्स


By Priyam Kumari30, Sep 2025 11:35 AMjagran.com

Raha की हॉट मम्मी

राहा कपूर की ग्लैमरस मम्मी आलिया भट्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा दिलकश अदाओं को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Alia Bhatt के लुक्स

आलिया भट्ट का स्टाइल स्टेटमेंट काफी कमाल का है। वेस्टर्न हो या फिर इंडियन एक्ट्रेस हर आउटफिट में सेसी और स्टाइलिश नजर आती हैं।

स्लिम गर्ल्स के लिए टिप्स

अगर आप भी आलिया की तरह ग्लैमरस और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो इन ट्रेंडी आउटफिट से फैशन टिप्स ले सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस

आलिया भट्ट बॉडीकॉन ड्रेस में हॉट नजर आ रही हैं। इस तरह की ड्रेस ऑफिस गोइंग गर्ल्स अपने वॉडरोब में शामिल करें।

शिमरी साड़ी

स्लिम गर्ल्स हर खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं, तो ऐसी शिमरी साड़ी से आइडिया लें।

डेनिम ड्रेस

कॉलेज हो या ऑफिस स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए डेनिम ड्रेस पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। इसके साथ हाई हील्स स्टाइल करना न भूलें।

पर्ल वर्क गाउन

अगर आप ऑफिस इवेंट में सबसे हटकर दिखना चाहती हैं, तो आलिया जैसा पर्ल वर्क गाउन से इंस्पिरेशन लें। इसके साथ हुप्स इयररिंग्स कैरी करें।

ब्लेजर सेट

ऑफिस गोइंग गर्ल्स के पास ब्लेजर सेट जरूर होना चाहिए। यह आपको बॉसी और क्लासी लुक देगी। आप इसे वॉडरोब में शामिल करें।

आलिया भट्ट के इन लुक्स को यंग गर्ल्स कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@aliaabhatt)