राफ्टिंग के लिए इससे बेहतर कोई जगहें नहीं


By Farhan Khan14, May 2024 01:55 PMjagran.com

राफ्टिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन

आज हम आपको कुछ ऐसे मशहूर डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे, जो राफ्टिंग के लिए एकदम बेस्ट माने जाते हैं। आइए इसके बारे में जानें।

काली नदी, कर्नाटक

पश्चिमी घाट के घने जंगलों में बसी, कर्नाटक की काली नदी हरी-भरी हरियाली और झरने के बीच एक रोमांचक राफ्टिंग अनुभव देती है।

सुखद एहसास

यहां राफ्टिंग के लिए डांडेली से कुरुंदवाड तक का हिस्सा सबसे लोकप्रिय है, जो चुनौतीपूर्ण रैपिड्स और शांत वातावरण का मजा एक साथ देता है।

मंडोवी-वालपोई नदी, गोवा

गोवा को सिर्फ समुद्र तटों के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि मंडोवी और वालपोई नदी पर राफ्टिंग का रोमांच भी आप यहां ले सकते हैं।

प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद

जंगल से होकर बहती यह नदी राफ्टिंग के साथ-साथ आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लेने का अवसर देती करती है।

जांस्कर नदी, लद्दाख

अगर आप असली रोमांच की तलाश में हैं, तो जांस्कर नदी पर राफ्टिंग आपके लिए एक यादगार अनुभव हो सकता है। यह स्थान दुनिया में सबसे ऊंचे राफ्टिंग स्थानों में से एक है।

तेस्ता नदी, सिक्किम

यदि आप सिक्किम में हैं तो यहां तेस्ता नदी पर राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं। तेस्ता नदी का तेज बहाव और चुनौतीपूर्ण रैपिड्स राफ्टिंग के शौकीनों को रोमांचित कर देने वाला होता है।

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश

बर्फ से ढके शिखरों और हरे भरे वनस्पतियों से घिरे कुल्लू में आप ब्यास नदी पर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आप राफ्टिंग का मजा लेना चाहते हैं तो ये जगहें एक बार जरूर विजिट करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com