दीवाली पर फुलझड़ी सी चमकेंगी, पहनें ऐसे Bold लहंगे-साड़ी


By Shradha Upadhyay29, Oct 2024 05:34 PMjagran.com

दिवाली बोल्ड लहंगे-साड़ी

दीवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। ऐसे में आप भी इस दिवाली फुलझड़ी जैसी चमकना चाहती हैं, तो हम आपके लिए राशि खन्ना के बोल्ड लहंगे और साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं। जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।

प्रिंटेड लहंगा लुक

अभिनेत्री का रेड प्रिंटेड लहंगा एकदम ट्रेडिशनल लुक दे रहा है। इसके साथ उन्होंने रेड और येलो कॉम्बिनेशन वाला दुपट्टा पहना हुआ है। लहंगे के साथ बन हेयरस्टाइल विद रेड रोज, रेड चूड़ियां और गोल्डन झुमके शानदार लग रहे हैं।

सिक्विन वर्क नेटिड साड़ी

दीवाली पर राशि खन्ना के जैसी बेज कलर नेटिड सिक्विन वर्क साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इस साड़ी में आप हुस्न की परी नजर आएंगी।

ब्लैक सिल्वर वर्क लहंगा

अभिनेत्री का ब्लैक सिल्वर वर्क लहंगा फ्रंट कट हाल्टर नेक चोली के साथ बेहद कातिलाना लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स इस लुक को जरूर ट्राई करें।

गोल्डन बनारसी साड़ी

दीवाली के लिए डीवा की गोल्डन बनारसी जरी बॉर्डर साड़ी स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ बेस्ट रहेगी। इसके संग गजरा बन और गोल्डन ज्वैलरी खूब जंचेगी।

नेटिड लहंगा लुक

एक्ट्रेस का क्रीम कलर गोल्डन वर्क नेटिड लहंगा कंट्रास्ट नेटिड दुपट्टा लुक शानदार लग रहा है। इसके संग उनका पर्ल नेकपीस जंच रहा है।

सिल्क ब्लैक साड़ी

दीवाली के मौके पर ऐसी सिल्क साड़ियां रॉयल लुक देती हैं। ऐसे में आप इस बार अभिनेत्री के जैसी ब्लैक जरी वर्क साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ सीधे पल्ले के साथ ड्रेप करके जलवा दिखा सकती हैं।

व्हाइट लहंगा लुक

आप इस तरह के ऑल व्हाइट गोल्डन जरी वर्क लहंगे को पहनकर दीवाली पर एकदम यूनिक और ब्यूटीफुल नजर आएंगी। इसके संग डीप वी नेक चोली बेस्ट रहेगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit: Instagram