पार्टी में दिखना है Bold, स्टाइल करें Raashii Khanna की ब्लैक ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay10, Jun 2024 12:45 PMjagran.com

तेलुगु अभिनेत्री राशि खन्ना

राशि खन्ना तेलुगु सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। जो की हिंदी फिल्म योद्धा और वेब सीरीज फर्जी में भी नजर आ चुकी हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अपनी एक्टिंग से ज्यादा ड्रेसिंग सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।

राशि खन्ना ब्लैक ड्रेसेज

आज हम आपको फैशन क्वीन राशि खन्ना की ब्लैक ड्रेसेज का कलेक्शन दिखाएंगे। जिन्हें कैरी करके आप खुद को किलर बना सकती हैं।

ग्लिटरी पर्ल ड्रेस

ब्लैक कलर की पर्ल वर्क कट आउट ड्रेस में एक्ट्रेस हुस्न की मल्लिका लग रही हैं। कर्वी फिगर इस गाउन को ट्राई कर सकती हैं।

डीप नेक गाउन

अभिनेत्री ब्लैक कलर के डीप नेक गाउन में अपना परफेक्ट कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। ये आपके पार्टी लुक में आग लगा देगा।

ट्राउजर क्रॉप टॉप

नाइट पार्टी में आप भी राशि की तरह ब्लैक ट्राउजर क्रिस क्रॉस क्रॉप टॉप से खुद को हॉट बना सकती हैं। इसके साथ ग्लिटरी स्मोकी आई काफी ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं।

शार्ट बॉडीकॉन ड्रेस

कॉकटेल पार्टी में आप एक्ट्रेस की शार्ट ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस से अपने लुक में आग लगा सकती हैं। यंग गर्ल्स इसे कॉपी कर सकती हैं।

स्कर्ट-टॉप लुक

राशि खन्ना ब्लैक कलर के सिंपल सोबर बॉडी फिटिड स्कर्ट लांग बलून स्टाइल टॉप में काफी स्मार्ट लग रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ