21 दिन में फैट से फिट हुए R Madhavan, जानें उनका रूटीन


By Akanksha Jain20, Jul 2024 03:07 PMjagran.com

बॉलीवुड के फेमस एक्टर

बॉलीवुड के फेमस एक्टर आर माधवन आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है।

21 दिन में हुए फिट

एक्टर आर माधवन ने 21 दिन में फैट टू फिट की जर्नी को पूरा किया था। एक समय था जब एक्टर की तोंद निकल गई थी, फिर उन्होंने वेट लॉस किया।

फिल्म के लिए बढ़ाया था वजन

आर माधवन ने अपनी फिल्म रॉकेटरी के लिए वजन बढ़ाया था। एक्टर ने बिना किसी सर्जरी, जिम के अपना वजन घटाया है।

बिना एक्सरसाइज के घटाया वजन

आर माधवन ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में खुद बताया है। एक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने बिना एक्सरसाइज के फैट से फिट की जर्नी पूरी की। 

एक्टर ने की इंटरमिटेंट फास्टिंग

वेट लॉस जर्नी के दौरान आर माधवन ने इंटरमिटेंट फास्टिंग की थी। आर माधवन शाम को 7 बजे के बाद खाना नहीं खाते हैं।

खाने को पियो पानी को चबाओ

एक्टर खाने को 30-40 बार चबाने की सलाह देते हैं। एक्टर का खाना है कि खाने को पियो और पानी को चबाओ। 

आर माधवन का डाइट प्लान

वेट लॉस जर्नी के दौरान एक्टर ने ढेर सारी हरी सब्जियां खाई हैं और ऐसे खाने का सेवन किया है जो आसानी से पच जाता है। 

एक्टर की खास टिप्स

आर माधवन का कहना है कि ढेर सारा पानी पीना चाहिए। साथ ही रात में अच्छी नींद लेनी चाहिए और सोने से 90 मिनट तक स्क्रीन टाइम बंद होना चाहिए।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ