यह मूवी रिलीज होने के पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस मूवी को लोगों को काफी प्यार मिल रहा है। आइए जानते हैं कि पुष्पा 2 मूवी सातवें दिन कितने करोड़ की कमाई की है?
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन को जबरदस्त किरदार की वजह से लोगों का प्यार मिल रहा है। ऐसे में लोग पुष्पा 2 मूवी को खूब पसंद कर रहे हैं।
पुष्पा 2 मूवी रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर चुकी है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मूवी सातवें दिन 42 करोड़ की कमाई की।
यह मूवी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 मूवी सात दिन में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
पुष्पा 2 मूवी रिलीज होने के पहले दिन जबरदस्त कमाई की। रिपोर्ट के अनुसार, यह मूवी ओपनिंड डे पर 175 करोड़ का कलेक्शन की।
पुष्पा 2 मूवी ताबड़तोड़ कमाई करके भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन, फाइटर, शैतान, क्रू, मुंज्या और बैड न्यूज जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 मूवी करने के लिए मेकर्स से मोटी रकम ली थी। इस मूवी के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
इस मूवी में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, प्रियामणि और प्रकाश राज जैसे कई एक्टर्स ने किरदार निभाया है।
मूवी के कलेक्शन के बारे में जानने समेत एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ