तस्वीरों में देखें उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर का मनोहारी दृश्य


By Abhishek Pandey10, Oct 2022 03:55 PMjagran.com

महाकालेश्वर मंदिर

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक उज्जैल में स्थित महाकालेश्वर मंदिर भी है।

प्रधानमंत्री करेंगे उद्धाटन

महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉरिडोर का उद्धाटन 11 अक्टूबर को करेंगे।

200 मूर्तियां स्थापित

नवनिर्मित महाकाल प्रांगण में छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 200 मूर्तियां स्थापित की गई हैं।

प्रांगण में 108 स्तंभ

माला के 108 मनकों की तरह महाकाल प्रांगण में 108 स्तंभ बनाए गए हैं। इसकी वजह यह है कि सनातन धर्म में 108 अंक का बहुत महत्व है।

स्तंभ पर चित्र

इन पर भगवान शंकर, कार्तिकेय और गणेश के चित्र भी उकेरे गए हैं।

निर्माण

20.25 हेक्टेयर में बने करीब 920 मीटर लंबे महाकाल प्रांगण में स्थापित मूर्तियां अपनी कहानी स्वयं बयां कर रही हैं।

दूसरे चरण का निर्माण

इन मूर्तियों का निर्माण 2019 में शुरु हुआ था, इसके दूसरे चरण का निर्माण कार्य 2023-24 में पूरा होगा।