Prem Nath ने इन फिल्मों में निभाया है जबरदस्त रोल, देखें लिस्ट


By Priyam Kumari15, Mar 2025 05:00 PMjagran.com

Prem Nath की फिल्में

बॉलीवुड एक्टर और निर्देशक प्रेमनाथ अपनी  बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते थें। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनकी फिल्मों पर।

तीसरी मंजिल - (Teesri Manzil)

साल 1966 की फिल्म 'तीसरी मंजिल' रहस्य और थ्रिलर से भरपूर है। इस फिल्म में प्रेमनाथ, आशा पारेख, प्रेम चोपड़ा और शम्मी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि फिल्म में प्रेमनाथ ने रमेश का किरदार निभाया है।

जॉनी मेरा नाम - (Johny Mera Naam)

प्रेमनाथ की फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' साल 1970 में रिलीज हुई थी। यह मूवी क्राइम एक्शन से भरपूर है, जिसका निर्देशन विजय आनंद ने किया है। इस फिल्म में हेमा मालिनी, प्रेमनाथ, आई एस जौहर और इफ्तेखार नजर आए।

शोर - (Shor)

प्रेमनाथ ने 'शोर' फिल्म में खान बादशाह का रोल निभाया है। यह उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। बता दें कि यह फिल्म साल 1972 में बनी थी

रोटी कपड़ा और मकान - (Roti Kapada Aur Makaan)

1974 की 'रोटी कपड़ा और मकान' रोमांटिक और एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में प्रेमनाथ ने हरनाम सिंह की भूमिका निभाई। वहीं, उनके साथ अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और जीनत अमान है।

कालीचरण - (Kalicharan)

'कालीचरण' भारतीय एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा, प्रेमनाथ, रीना रॉय, मदन पुरी और अजीत खान ने अभिनय किया है। यह मूवी साल 1976 में आई थी।

क्रोधी - (Krodhi)

प्रेमनाथ की फिल्म 'क्रोधी' मशहूर फिल्मों में से एक है। फिल्म में उन्होंने शशि कपूर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जीनत अमान के साथ नजर आए।

देश प्रेमी - (Desh Premee)

'देश प्रेमी' साल 1982 की मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में प्रेमनाथ, हेमा मालिनी, शम्मी कपूर, शर्मिला टैगोर, परवीन बाबी और उत्तम कुमार जैसे कलाकर हैं।

बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb