आजकल डिजाइनर साड़ियों का फैशन बेहद ट्रेंड में है। ज्यादातर शादियों में लड़कियां डिजाइनर और अट्रैक्टिव साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। आज हम आपको Pragya Jaiswal की खूबसूरत साड़ियां दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आपकी फिगर काफी फ्लॉन्ट करेगी।
Pragya की यह स्टाइलिश और डिजाइनर साड़ी यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आप इस साड़ी को डार्क मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस की यह रॉयल साड़ी हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इस तरह की साड़ियां आप अपने ससुराल की शादियों में पहनकर सबको अपने जलवे से अट्रैक्ट कर सकती हैं
पेस्टल कलर की इस साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐसी साड़ियां नई दुल्हनों पर खूब सुंदर लगती हैं। एक्ट्रेस का ब्लाउज उनके लुक को बेहद हाइलाइट कर रहा है।
एक्ट्रेस ने अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी कर रखा है। दुल्हन ससुराल में एक्ट्रेस की साड़ी को पहनकर अपनी देवरानी को जला सकती हैं।
एक्ट्रेस की यह शिमरी रॉयल साड़ी हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इस तरह की साड़ियां आप शादी में डार्क मेकअप के साथ पहनकर सबको अपने जलवे से अट्रैक्ट कर सकती हैं।
एक्ट्रेस का ब्लाउज साड़ी में चार चांद लगा रहा है। आप साड़ी को टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ किसी पूजा या फंक्शन में पहनकर स्टाइलिश लग लें सकती हैं।
Pragya Jaiswal की स्टाइलिश साड़ी लुक्स को हर फंक्शन में कॉपी किया जा सकता हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@jaiswalpragya)