साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है, नील इससे पहले केजीएफ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
प्रभास और पृथ्वी सुकुमारन की इस फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई की है।
यह फिल्म तेलुगु, कन्नड़, मलयालय, तमिल के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई है। रिलीज के पहले फिल्म करीब 50 करोड़ रूपये की एडवांस बुकिंग में कमा चुकी है।
दर्शकों के बीच फिल्म का गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म से प्रभास वापसी कर सकते हैं।
सालार फिल्म के दो पार्ट आने वाले हैं, जिसके पहले पार्ट का नाम सीजफायर है। इस फिल्म की ग्रांड ओपेनिंग की उम्मीद है।
दर्शक फिल्म को देखकर सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं। वहीं प्रभास की एक्टिंग की तारीफ हो रही है।
प्रभास और पृथ्वीराज की यह फिल्म एक्शन से भरपूर फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर डंकी और सालार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com