टीवी की वो पॉपुलर एक्ट्रेसेज, जिनको बॉलीवुड में नहीं मिला बड़ा मुकाम


By Arbaaj17, Aug 2022 06:58 PMjagran.com

हिना खान

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने बॉलीबुड में हैक्ड से डेब्यू किया थी, मगर हिना को जो शोहरत टीवी से मिली, उतनी बॉलीवुड से नहीं मिली।

रूपाली गांगुली

रूपाली गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत में कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन पहचान टीवी धारावाहिकों से ही मिली। वो अनुपमा में लीड रोल में नजर आती हैं।

अंकिता लोखंडे

अंकिता ने अपना करियर टीवी शोज से शुरू किया और फिर बॉलीवुड की फिल्म माणिकर्णिका और बागी 3 में नजर आई थीं, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें वो शोहरत नहीं मिली।

अनीता हसंनदानी

अनीता हसंनदानी ने अपने करियर में कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया, पर उनकी फिल्में सफल नहीं हो पायीं।

आमना शरीफ

आमना शरीफ ने बॉलीवुड में आलू चाट से डब्यू किया था। इसके बाद आमना विलेन फिल्म में भी नजर आई थीं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी आमना बॉलीवुड में सफल नहीं हो पायीं।

शनाया ईरानी

शनाया ईरानी बॉलीवुड की कई फिल्मो में अलग-अलग किरदार निभा चुकी हैं। फना और घोस्ट शनाया की प्रमुख फिल्में हैं, लेकिन टीवी के मुकाबले बॉलीवुड में खास करियर नहीं रहा।

कृतिका कामरा

टीवी एक्ट्रेस कृतिका ने बॉलीवुड मे मितरों फिल्म से एंट्री ली थी, लेकिन कृतिका का सिक्का बॉलीवुड में नहीं चला।

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी टीवी की बड़ी एक्ट्रेस हैं। श्वेता ने मदहोशी और आबरा का डाबरा जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। हालांकि, टीवी जैसी पॉपुलैरेटी बॉलीवुड में नहीं मिल सकी।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM