नेटफ्लिक्स ओटीटी का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है, यहां पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं।
ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी फिल्मों का दबदबा कायम है, ऐसी कुछ फिल्मों की बात करेंगे जिन्होंने बीते कुछ महीनों में सबसे ज्यादा व्यूवरशिप हासिल की है।
इस लिस्ट में करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ पहले स्थान पर है। यह फिल्म अब तक 20.02 मिलियन व्यूज हासिल कर चुकी है। इसकी ग्लोबली रैंक 83 है।
वहीं शाह रुख खान स्टारर ‘जवान’ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इसे अब तक 16.2 मिलियन व्यूवरशिप मिली है और ग्लोबली रैंक की बात करें तो यह 120वें स्थान पर है।
हिंदी फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 भी नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, मृणाल ठाकुर, अनुष्का कौशिक, विजय वर्मा ने रोल किया है।
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म ओएमजी 2 का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है।
वहीं आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी नेटफ्लिक्स पर खूब देखी गई है। यह एक कॉमेडी फिल्म है।
फिल्मों के साथ-साथ कुछ वेब सीरीज भी ऐसी हैं, जो नेटफ्लिक्स पर खूब देखी गई हैं। इन सीरीज में द रेलवे मैन, कोहरा, गन्स एंड गुलाब्स सीरीज रिलीज हुई है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इन सीरीज का दबदबा कायम है, एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com