हैवी ब्रेस्ट पर बोल्ड लुक देंगे ऐसे मॉडर्न ब्लाउज


By Shradha Upadhyay07, Sep 2024 06:58 PMjagran.com

पूजा बनर्जी टीवी एक्ट्रेस

पूजा बनर्जी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने कुमकुम भाग्य, कसौटी जिंदगी जैसे कई हिट शोज में नजर आ चुकी हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन

अभिनेत्री इन दिनों पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर सेंसेशन बन रहती हैं। उनका हर लुक शानदार होता है।

पूजा बनर्जी मॉडर्न ब्लाउज

आज हम आपको पूजा बनर्जी के मॉडर्न ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप कैरी करके किसी भी फंक्शन की शान बन सकती हैं।

हैवी पर्ल वर्क ब्लाउज

आप मार्केट से डीवा के जैसा हैवी पर्ल वर्क ब्लाउज खरीद सकती हैं। ऐसे ब्लाउज साड़ी लहंगे सबके साथ काफी ग्लैमरस लुक देते हैं।

डीप नेक शिमरी ब्लाउज

पूजा बनर्जी का डीप नेक शिमरी ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा है। ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को दोगुना ब्यूटीफुल बना देते हैं।

सिक्विन ब्लाउज लुक

कॉटन साड़ी के संग डीवा का सिक्विन गोल्डन कट स्लीव्स ब्लाउज काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। इसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।

पफ स्लीव्स ब्लाउज

अभिनेत्री का व्हाइट साड़ी के संग रेड पफ स्लीव्स ब्लाउज काफी सूट कर रहा है। ऐसे ब्लाउज आपको एकदम बंगाली लुक देते हैं।

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

इस तरह के कोल्ड शोल्डर ब्लाउज काफी हॉट लुक देते हैं। इन्हें यंग गर्ल्स या 40 प्लस कोई भी कैरी कर सकता है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ