श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने लगातार तीसरे दिन महरौली के जंगल में सर्च अभियान चलाया।
करीब तीन घंटे तक जंगल की खाक छानने के बाद भी पुलिस को न तो श्रद्धा का सिर मिला और न ही वह आरी मिली, जिससे श्रद्धा के शव के टुकड़े किए गए थे।
सर्च अभियान के दौरान पुलिस को कुछ हड्डियां व शरीर के अन्य अवशेष मिले हैं। पुलिस अब तक रीढ़ की हड्डी सहित शरीर के कई अंगों को बरामद कर चुकी है।
लेकिन अब तक श्रद्धा का सिर और वह आरी भी नहीं बरामद की गई है।
दिल्ली पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि हत्या के दिन श्रद्धा और आफताब के पहने हुए कपड़े नहीं मिले हैं। जिन्हें आफताब ने कूड़े की एक चलती गाड़ी में फेंक दिया था।
आरोपित आफताब के पांच दिन के रिमांड की अवधि गुरुवार को पूरी होने जा रही है। इसलिए पुलिस उसे साकेत कोर्ट में पेश करेगी।