T20 World Cup 2024: इन खिलाड़ियों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट


By Amrendra Kumar Yadav24, May 2024 04:13 PMjagran.com

T20 World Cup 2024

आईपीएल 2024 के खत्म होने के कुछ दिनों बाद ही टी20 विश्व कप का आगाज हो रहा है। आईसीसी के इस मेगा इवेंट की शुरुआत 2 जून से हो रही है।

बल्लेबाजों का फॉर्मेट

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 को बल्लेबाजों का फॉर्मेट कहा जाता है, हालांकि इस फॉर्मेट में गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। ऐसे गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट झटके हैं।

शाकिब अल हसन हैं टॉप पर

इस लिस्ट में बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन का नाम पहले स्थान पर है, टी20 विश्व कप के 36 मैचों में हसन ने 47 विकेट चटकाए हैं।

शाहिद अफरीदी हैं दूसरे स्थान पर

वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, अफरीदी ने टी20 विश्व कप के 34 मैचों में 39 विकेट झटके हैं।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिश मलिंगा टी20 विश्व कप में 31 मैचों में 38 विकेट ले चुके हैं। मलिंगा अपने विशेष बॉलिंग एक्शन के लिए जाने जाते हैं, टी20 विश्व कप में मलिंगा ने एक बार 5 विकेट हासिल किए हैं।

पाकिस्तान के गेंदबाज सईद अजमल

वहीं पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज सईद अजमल इस लिस्ट में 36 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं। अजमल का टी20 विश्व कप में बेस्ट 19 रन देकर 4 विकेट है।

स्पिन गेंदबाज अजन्ता मेंडिस

श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज अजंता मेंडिस 35 विकेट लेकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं, मेंडिस का बेस्ट 8 रन देकर 6 विकेट है।

तेज गेंदबाज उमर गुल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने भी टी20 विश्व कप में 35 विकेट लिए हैं, गुल का बेस्ट 6 रन देकर 5 विकेट है।

इन खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

RCB कैसे कर सकती है क्वालिफाई? जानें पूरा समीकरण