IPL के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने ली है हैट्रिक


By Amrendra Kumar Yadav15, Mar 2024 09:30 PMjagran.com

IPL की उल्टी गिनती शुरू

आईपीएल का 17वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, इसके लिए उल्टी गिनतियां शुरू हो गई हैं, इसका पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

आईपीएल के इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं, आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताएंगे।

लक्ष्मीपति बालाजी ने ली पहली हैट्रिक

आईपीएल इतिहास में पहली हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लक्ष्मीपति बालाजी हैं। लक्ष्मीपति बालाजी ने आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में पंजाब के खिलाफ पहली हैट्रिक हासिल की।

अमित मिश्रा ने ली हैं 3 हैट्रिक

वहीं लेग स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा इस टूर्नामेंट में अब तक यह कारनामा 3 बार कर चुके हैं। अमित मिश्रा यह कारनामा साल 2008, 2011 और 2013 में करने में सफल रहे हैं।

मखाया एंटिनी

वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने साल 2008 में चेन्नई के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ हैट्रिक हासिल की थी।

युवराज ने ली एक ही साल में 2 हैट्रिक

बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने साल 2009 के आईपीएल में 2 हैट्रिक ली। इस सीजन में युवराज पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, युवराज सिंह ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में 2 हैट्रिक अपने नाम की।

रोहित शर्मा ने ली हैट्रिक

रोहित शर्मा पहले बॉलिंग किया करते थे, साल 2009 के आईपीएल में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने हैट्रिक अपने नाम की, इस मुकाबले में रोहित ने 6 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

प्रवीण कुमार

वहीं बेहतरीन स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार ने साल 2010 के आईपीएल में हैट्रिक ली, प्रवीण की यह हैट्रिक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आई थी।

इसके अलावा भी कई अन्य खिलाड़ी भी यह कारनामा करने में सफल रहे हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM