क्रिकेट का सबसे पुराना और लंबा फॉर्मेट है टेस्ट क्रिकेट। इस फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।
ऐसे में उन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सर्वाधिक बार 5 विकेट लिए हैं। इन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल है।
इस लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं। मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर के 133 मैचों में सर्वाधिक 67 बार 5 विकेट लिए हैं।
वहीं, आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज शेन वार्न इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। वार्न ने 145 मैचों में 37 बार 5 विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रिचर्ड हेडली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। हेडली ने 86 मैचों में 36 बार 5 विकेट हासिल किए हैं।
भारतीय स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। अश्विन ने 100 टेस्ट मैचों में 36 बार 5 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले इस लिस्ट में पांचवा स्थान रखते हैं। कुंबले ने अपने करियर में 132 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 35 बार 5 विकेट लेने में सफल रहे।
श्रीलंका के आलराउंडर खिलाड़ी रंगना हेरथ इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। रंगना हेरथ ने 93 टेस्ट मैचों में 34 बार 5 विकेट हासिल किए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक बार 5 विकेट लिए हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com