Christmas पर Goa घूमने का है प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान


By Abhishek Pandey07, Dec 2022 07:48 PMjagran.com

आकर्षण का प्रमुख केंद्र

गोवा भारत में पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं।

गोवा

बारिश को छोड़कर साल भर यहां का मौसम एक जैसा रहता है, इसलिए लोग सर्दियों में भी गोवा घूमने के लिए जाते हैं।

नो प्लास्टिक

यदि गोवा के बीच पर जा रहे हैं, तो बीच पर प्लास्टिक लेकर न जाएं। क्योंकि यहां जुलाई 2022 में बीच पर प्लास्टिक ले जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी।

बीच पर कुकिंग

गोवा के बीचों पर कुकिंग पूरी तरह से बैन है, यहां पर सरकार की ओर से वेंडर्स को लाइसेंस दिए जाते हैं।

रोड साइड पर कुकिंग

यदि आप गोवा जा रहे हैं, तो इतना ध्यान रखें कि रोड साइड पर कुकिंग बिल्कुल भी न करें, क्योंकि यहां पर सरकार ने रोड साइड पर कुकिंग के लिए बैन लगा रखा है।

अनधिकृत वाहन न ले जाएं

गोवा में अनधिकृत वाहन बिल्कुल भी लेकर न जाएं क्योंकि यहां पर आपको सजा और जुर्माना दोनो हो सकते हैं।